दो तमंचे, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद, फरार होने के बाद से था वांछित
गाजीपुर। जिले की जंगीपुर पुलिस को देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस अभिरक्षा से फरार 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी शिवम चौहान उर्फ परमहंस को उसके सहयोगी सत्यम चौहान उर्फ चुनमुन के साथ पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से दो अवैध तमंचे, दो खोखा कारतूस और एक चोरी की दोपहिया बाइक बरामद की गई है।
थानाध्यक्ष जंगीपुर विवेक कुमार तिवारी को 23 जुलाई को सूचना मिली कि फरार इनामी बदमाश बलिया रेलवे स्टेशन के पास दिखाई पड़ा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी बाइक पर एक अन्य साथी के साथ फेफना की ओर भागने लगा। पीछा करते हुए पुलिस टीम रामपुर जीवन पुल (थाना जंगीपुर क्षेत्र) तक पहुँची, जहां दोनों आरोपियों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की। हिकमत से घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
पकड़े गए मुख्य अभियुक्त शिवम चौहान पुत्र रविन्द्र चौहान निवासी चैनपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ पर हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वह थाना कोतवाली गाजीपुर में दर्ज मु.अ.सं. 516/25 धारा 261/262 बीएनएस समेत अन्य मामलों में वांछित था।
उसके सहयोगी सत्यम चौहान उर्फ चुनमुन (30 वर्ष) पर भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाना, मारपीट और धमकी की धाराएं शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त गाजीपुर व मऊ जिले में सक्रिय अपराधी हैं, जो लंबे समय से लूट व अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल रहे हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विवेक कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष जंगीपुर, उपनिरीक्षक जमालुद्दीन व हमराही टीम शामिल रहे।
Ghazipur news: जंगीपुर फरार 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
By Rahul Patel
On: Thursday, July 24, 2025 5:28 PM
