Ghazipur news: जंगीपुर में फोरलेन बना खूनी पटरी: ट्रक ने मारी ब्रेक, ट्रेलर जा घुसा! चालक गंभीर, ट्रक ड्राइवर फरार

On: Tuesday, May 20, 2025 12:45 PM
---Advertisement---



गाजीपुर। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन अब रफ्तार का कब्रगाह बनता जा रहा है। मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे जंगीपुर टी प्वाइंट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। वाराणसी की ओर से आ रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मारा, पीछे से आ रहा ट्रेलर रुक न सका और भीषण टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में फंस गया। धमाके जैसी आवाज से आसपास के लोग नींद से जाग गए और फौरन पुलिस को खबर दी।
मौके पर पहुंची जंगीपुर पुलिस ने मशक्कत कर ट्रेलर में फंसे चालक को बाहर निकाला। घायल की पहचान अजय कुमार यादव (42) निवासी बहादुरगंज, कासिमाबाद के रूप में हुई है। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हैरत की बात यह है कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। अब सवाल ये उठता है, आखिर ये ट्रक ड्राइवर इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी कैसे भाग निकला? क्या प्रशासन की पकड़ इतनी ढीली हो गई है?
थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को रास्ते से हटा दिया गया है।

सवाल बरकरार है: क्या फोरलेन पर फर्राटा भरते मौत के वाहनों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन के पास कोई ठोस प्लान है या हादसे यूं ही आम खबर बनते रहेंगे?

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp