Ghazipur news: भांवरकोल यूपी से बिहार जा रही थी साढ़े पांच लाख कि शराब, पुलिस ने तस्कर को बढनपुरा पुलिया से किया गिरफ्तार

On: Sunday, February 23, 2025 3:01 PM
---Advertisement---

रिपोर्ट राहुल पटेल


भांवरकोल। गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक  द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के तहत भांवरकोल पुलिस ने 5.5 लाख कि शराब सहित तस्कर को किया गिरफ्तार। तस्कर शराब कि बड़ी खेप बिहार ले जा रहा था। मालूम हो कि भांवरकोल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में शराब लाद कर तस्कर बिहार जा रहा है।
मुखबिर से सूचना मिलते ही भांवरकोल पुलिस ने बढनपुरा पुलिया पर सघन अभियान चलाया तभी एक फर्जी ट्रक  नम्बर UP60CT4239 आता दिखाई दिया जिसे रोककर पुलिस ने चेकिंग किया तो पाया कि 95 पेंटी (4560पाउच) 8PM अंग्रेजी शराब जिसकी किमत 5.5 लाख आकी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्कर समेत माल को बरामद कर लिया।
भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि 22 फरवरी शनिवार कि शाम 05:30 बजे तस्कर सूरज यादव (26वर्ष) पुत्र हरिमंगल यादव निवासी खलीलपुर हुर्मुजपुर हाल्ट थाना बहरियाबाद गाजीपुर का रहने वाला है। पुलिस ने ट्रक समेत शराब व तस्कर गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर आगे कि कार्रवाई जारी है।

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम….
१) थानाध्यक्ष विवेक तिवारी भांवरकोल गाजीपुर
२) उपनिरीक्षक ओमवीर सिंह भांवरकोल गाजीपुर
३) हे.का. कमला प्रसाद थाना भांवरकोल गाजीपुर
४) हे.का. वंशनारायण सिंह थाना भांवरकोल गाजीपुर
५) का. बलवन्त सिंह थाना भांवरकोल गाजीपुर

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp