">
गाजीपुर।भांवरकोल थाना क्षेत्र में ग्राम सभा दहिनवर में विवाहिता ज्ञानती देवी पुत्री जगनरायन संदिग्ध परिस्थितियों में बुरी तरह से जल गई थी। गंभीर अवस्था में उसे पहले गाजीपुर जिला अस्पताल ले जाया गया फिर वाराणसी के अस्पताल में रेफर किया गया। इलाज के दौरान 20 मार्च 2025 को उसकी मौत हो गई। 
मृतका ज्ञानती देवी के परिजनों ने पति और ससुर पर दहेज के लिए जिंदा जलाकर जान लेने का आरोप लगाते हुए भांवरकोल थाने में तहरीर दी। पुलिस ने धारा 85/80(2)/118(2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके भांवरकोल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए (पति) चंदन ठाकुर उम्र 28 वर्ष, (ससुर) बृजराम राम उम्र 69 वर्ष दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समझ प्रस्तुत कर दिया।

 







