गाजीपुर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। स्वाट टीम और थाना सैदपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित ₹25,000 इनामिया शातिर हिस्ट्रीशीटर गुलशन यादव को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक देसी तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
घटना मंगलवार रात्रि को उस वक्त हुई जब स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ सैदपुर क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक से सैदपुर–बहरियाबाद रोड पर जा रहा था। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने टीम पर फायर झोंक दिया और भागने लगा।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घेराबंदी की। जोगीवीर पुलिया के पास खुद को घिरा देख आरोपी ने फिर से पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के दाएं पैर में लगी। घायल बदमाश को सीएचसी सैदपुर में भर्ती कराया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुलशन पुत्र शोभनाथ यादव निवासी बिशुनपुर कला, थाना सैदपुर बताया। उसने स्वीकार किया कि वह थाना नंदगंज क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित है और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायर किया था।
बरामदगी:
1. एक अदद देसी तमंचा .315 बोर
2. दो अदद खोखा कारतूस
3. एक अदद बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल
अपराधिक इतिहास:
गुलशन यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी, लूट, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
1. स्वाट प्रभारी – रोहित कुमार मिश्रा
2. प्रभारी निरीक्षक सैदपुर – शैलेश कुमार मिश्रा मय टीम
3. हेड कांस्टेबल – जितेंद्र सिंह, अमरजीत पाल
4. कांस्टेबल – आनंद सिंह, आदर्श यादव, रिंकू कुमार








