Ghazipur news: केस दर्ज ना करना एसओ नंदगंज को पड़ा भारी , थानाध्यक्ष सहित चार निलंबित

On: Thursday, March 27, 2025 7:19 AM
---Advertisement---

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डा। ईरज राजा ने मुकदमा दर्ज करने में हीला हवाली करने पर नंदगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, सिरगिथा चौकी प्रभारी आनंद गुप्ता, सिपाही अनिल यादव, आलोक सिंह, करोड़ों की ठगी में बिहार की आरोपित नीतू श्रीवास्तव और विभाग की गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में रेवतीपुर के एसआइ भोलानाथ सरोज को निलंबित कर दिया।  विभाग में मची खलबली  नंदगंज के मुडऱभा गांव निवासी एक महिला ने पति पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए कुछ माह पूर्व थाने में प्रार्थना पत्र दिया, जिसकी जांच के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद महिला मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की, तब भी कार्रवाई नहीं हुई। पूरा मामला उच्चाधिकारियों के समक्ष गया तो इसमें नंदगंज एसओ कमलेश कुमार, सिरगिथा चौकी प्रभारी आनंद गुप्ता, सिपाही आलोक सिंह, अनिल यादव दोषी पाए गए। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी को निलंबित कर दिया।
आरोपित को देता था गोपनीय सूचनाएं रेवतीपुर
नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में आरोपित बिहार निवासी नीतू श्रीवास्तव को पुलिस कार्रवाई की गोपनीय सूचना देने के आरोप में थाने पर तैनात उपनिरीक्षक भोलानाथ सरोज को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच का आदेश एसपी ने दिया। नगदिलपुर स्थित बक्सू बाबा कोचिंग एकेडमी पिछले साल नौकरी के बदले रुपये लेने और करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में 2024 में चर्चा में आया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने संचालक विनोद गुप्ता को जेल भेज दिया, जबकि नीतू श्रीवास्तव अभी भी फरार चल रही है। आरोप है कि उपनिरीक्षक भोलानाथ सरोज पुलिस की हर कार्रवाई के बाबत आरोपित को आगाह करता रहा। मामला सामने आने के बाद एसपी ने जांच कराया तो आरोप सही पाया गया। ऐसे में एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया। जमानियां सीओ रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि पुलिस की गोपनीय सूचना लीक करने के मामलें में उपनिरीक्षक भोलानाथ सरोज को निलंबित किया गया है

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp