गाजीपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, सदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर, सैदपुर कोतवाली पुलिस टीम ने मैजिक वाहन से दो डीजल इंजन पम्पिंग सेट बरामद किया। बताया गया कि उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा बबुरहनी पुलिया के पास मैजिक रोक कर तलाशी ली गई तो मैजिक में दो डीजल इंजन पम्पिंग सेट सहित दो लोग मौजूद मिले। उनको पुलिस टीम ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। तलाशी में एक व्यक्ति के कब्जे से एक देशी तमन्चा .315 बोर मय जिन्दा करातूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में अनंत कुमार पुत्र कन्हैया प्रसाद निवासी भवानीपुर थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर व रितेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम भवानीपुर थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
Ghazipur news: दो डीजल इंजन पंपिंग सेट व अवैध असलहे संग दो गिरफ्तार
By Rahul Patel
On: Friday, December 27, 2024 6:04 PM

---Advertisement---