Ghazipur News : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोर,भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित तमंचा व कारतूस बरामद

On: Thursday, April 4, 2024 10:11 AM
Ghazipur News : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोर,भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित तमंचा व कारतूस बरामद
---Advertisement---

Ghazipur News : बारह अवैध तमंचा(illegal gun) सहित भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित तमंचा व कारतूस बरामद

Large quantity of semi-finished pistol and cartridges recovered
Ghazipur News : खानपुर थाना पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोर कर बारह अवैध तमंचा सहित भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित तमंचा व कारतूस बरामद बरामद किया है।

दो अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा छ: अर्द्ध निर्मित अवैध तमंचे का ढाँचा व भारी मात्रा में असलहा बनाने की सामाग्री व उपकरण के साथ गिरफ्तार

Ghazipur News : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोर,भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित तमंचा व कारतूस बरामद

बताते चलें कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान खानपुर थाना क्षेत्र के भुजेहुआ जियापुर पुलिया से रामधारी राजभर पुत्र बनारसी राजभर निवासी बसही थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ को पांच अवैध तमंचा व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा बिना नम्बर प्लेट अपाचे मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ दौरान उसकी निशानदेही पर कासिमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौली उर्फ चिलबिली से अभियुक्त सरवन विश्वकर्मा पुत्र स्व0 कैलाश विश्वकर्मा को उसके घर से पांच अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा दो अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा छ: अर्द्ध निर्मित अवैध तमंचे का ढाँचा व भारी मात्रा में असलहा बनाने की सामाग्री व उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।

Must Read : Ghazipur news: मुख्तार की मौत के बाद बंदियों में खौफ, सब्जी-दाल से परहेज, टमाटर व नमक से खा रहे रोटी

अवैध असलहा बनाने व आस-पास के जिलों में बेचने का काम करते है अभियुक्त

Ghazipur News : अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोर,भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित तमंचा व कारतूस बरामद

पुलिस(Ghazipur police) के अनुसार पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनो लोग मिलकर अवैध असलहा बनाने व आस-पास के जिलों में बेचने का काम करते है । इसमें सरवन विश्वकर्मा द्वारा अपने घर में अवैध रुप से तमंचा बनाने तथा रामधारी राजभर का काम बने हुए तमंचो को ले जाकर नये लड़को को अच्छी कीमत पर बेचना हैं। इस काम से मिले पैसों को अभियुक्तगण आपस में आधा-आधा बाँट लेते है। उन्ही पैंसो से हम लोग अपना व अपने परिवार का जीवन यापन तथा अपने शौक पूरा करते हैं । अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग पूर्व में भी पकड़े व जेल जा चुके है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रवीण कुमार यादव थानाध्यक्ष खानपुर, रामसजन नागर थाना प्रभारी कासिमाबाद, स्वाट सर्विलांस टीम प्रभारी रामाश्रय राय व शिवाकांत मिश्रा मय टीम शामिल थे।
ghazipur news,ghazipur,gazipur news,gazipur,ghazipur accident,ghazipur accident news,ghazipur ht line wire fall on bus,ghazipur bus accident,ghazipur news today live,several dead in ghazipur,ghazipur accident today,ghazipur police station,ghazipur dm,ghazipur breaking news,ghazipur bus accident news,ghazipur police,ghazipur bus hightension wire fell,gazipur latest news,news in ghazipur,ghazipur news today,today ghazipur news,ghazipur murder news

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp