Ghazipur News: एसपी ने कई थानाध्यक्ष का कार्यक्षेत्र बदला, राजीव त्रिपाठी को मिला रेवतीपुर थाने का कमान

On: Saturday, November 25, 2023 4:10 AM
---Advertisement---

पत्रकार राहुल पटेल

गाजीपुर। कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दर्जनभर से ज्यादा थानाध्यक्षों की तैनाती में फेरबदल किया है। जारी आदेश के क्रम में इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जबकि श्याम जी यादव को प्रभारी निरीक्षक जमानिया के पद पर नई तैनाती मिली है। वहीं प्रभारी निरीक्षक जमानिया महेंद्र सिंह को सैदपुर प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक गहमर पवन कुमार उपाध्याय को दिलदारनगर थानाध्यक्ष, डीसीआरबी प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा को गहमर थानाध्यक्ष, पुलिस लाइन से कमलेश कुमार को शादियाबाद थानाध्यक्ष, थानाध्यक्ष बहरियाबाद कृपेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसी क्रम में चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज राजीव त्रिपाठी को रेवतीपुर थानाध्यक्ष, थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर शैलेश मिश्रा को एसपी पीआरओ, मॉनिटरिंग सेल से वागीश विक्रम सिंह को थानाध्यक्ष मरदह, सुहवल थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर, यूपी112 प्रभारी वीरेंद्र कुमार बरवार को प्रभारी निरीक्षक बहरियाबाद, चुनाव सेल प्रभारी विजय प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष नोनहरा, चौकी प्रभारी गोराबाजार भूपेंद्र निषाद को थानाध्यक्ष नगसर और थानाध्यक्ष नोनहरा संतोष राय को थानाध्यक्ष सुवहल के पद पर नई तैनाती दी गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़ी तादाद में थानेदारों की तैनाती में फेरबदल से महकमें में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp