Ghazipur news: कबाड़ की दुकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, कई लाख की कार्टून और लकड़ी जल कर राख

On: Wednesday, June 12, 2024 4:38 PM


सेवराई। तहसील क्षेत्र के गहमर थाना अन्तर्गत भदौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक आवासीय कबाड़ की दुकान में आए दोपहर अज्ञात कानों से लगी आग के कारण करीब 10 लाख रुपए मूल्य की लकड़ी व कार्टून जलकर राख हो गए। मौके पर जूटे ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू न पाए जाने से आग और भड़क गई।

लोगों ने घटना की सूचना गहमर कोतवाली पुलिस फायर ब्रिगेड को दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कई घंटे का प्रयास के बाद भी शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। 4 घंटे से ऊपर ग्रामीणों के द्वारा काफी प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसकी लपटे करीब 20 फिट ऊपर तक उठ रही थी।

गोड़सरा निवासी पीड़ित अजमल खान ने बताया कि वह अपने किराए के मकान के आवासीय परिसर में ही कबाड़ की दुकान खोले हुए हैं। वह किसी काम से बाजार गया हुआ था कि अज्ञात कारणों से आग लग गई। लोगो के द्वारा इसकी सूचना दुकानदार को दी गई। ग्रामीणों के द्वारा काफी प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस बाबत सेवराई एसडीएम संजय यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है मौके पर हल्का लेखपाल को भेजा गया है। क्षती का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp