Ghazipur news: खानपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो अवैध तमंचा के साथ 6 शातिर पशु तस्कर गिरफ्तार

On: Saturday, November 23, 2024 5:08 PM




खानपुर।।थानाक्षेत्र के श्रृंगारपुर चौराहे से 6 पशुतस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के श्रृंगारपुर चौराहे पर चौकी प्रभारी मौधा वासुदेव प्रसाद मय हमराहियों के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे कि तभी मुखबिर से मिली सूचना की एक बोलेरो पीकअप में पशुओं को लेकर पशु तस्कर जा रहे हैं।मुखबिर के सूचना पर विश्वास कर सतर्क होकर चेकिंग अभियान चलाये जाने लगा तभी एक स्कोर्पियो व बोलेरो पीकअप को देख रुकने का इशारा किया गया।लेकिन पुलिस को देख तस्कर सतर्क हो गये और गाड़ी को तेज रफ्तार में लेकर भागने लगे तस्करों को भागता देख उनका पीछा कर श्रृंगारपुर चौराहे पर घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।पकड़े गये तस्करों में धर्मराज बिंद पुत्र मखंचु बिंद निवासी अंकुशपुर सहेड़ी थाना नंदगंज, मुकेश राजभर पुत्र लल्लन राजभर निवासी जामडीह थाना चंदौली, भीम बिंद पुत्र रामबचन निवासी अंकुशपुर सहेड़ी थाना नंदगंज जिला गाजीपुर, पंचम उर्फ पंचू पुत्र तिलक नट निवासी तराव थाना चंदवक जिला जौनपुर, जितेंद्र बिंद पुत्र मखंचु बिंद निवासी अंकुशपुर सहेड़ी थाना नंदगंज व शिवचंद्र राजभर पुत्र रामबली निवासी सेमरा कोडरी थाना खानपुर को गिरफ्तार लिया गया। वही पकड़े गये तस्करों के पास से मौके से 315 बोर का दो तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिया गया। वही उनके पास से बोलेरो पिकअप में मौजूद 6 राशि बैल व एक राशि गाय के साथ साथ एक स्कोर्पियो गाड़ी भी बरामद कर ली गई।पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्करों ने बताया की साहब हम पशुओं को लेकर चंदौली की तरफ जा रहे थे तभी आप लोगों ने पकड़ लिया, वही स्कॉर्पियो गाड़ी को आगे रख रेकी करवाते थे। ताकि अगर आगे पुलिस मौजूद हो तो सतर्क होकर भाग निकले लेकिन इसबार आप लोगों ने पकड़ लिया।थानाध्यक्ष खानपुर प्रवीण यादव ने बताया कि मामला सज्ञान में है पकड़े गए पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।वही स्कॉर्पियो गाड़ी व बोलेरो पिकअप को एलएमवी एक्ट में सीज कर दिया गया है।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp