Ghazipur news: चुनाव को लेकर गहमर पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया पैदल मार्च

On: Tuesday, May 28, 2024 5:07 PM

Ad


सेवराई।(गाजीपुर) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गहमर थाना क्षेत्र में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा के नेतृत्व में  पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने संयुक्त रूप से  पैदल मार्च निकाला।  इस क्रम में क्षेत्र के भदौरा,सेवराई तथा गोडसरा आदि गांवों में संयुक्त बल व पुलिस ने घनी आबादी और  संवेदनशील गांवों से गुजरते हुए प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से संवाद कर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रभावित करने का यदि किसी ने प्रयास किया तो उनकी  खैर  नहीं। चुनाव में बांधा डालने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। कहा पुलिस पुरी तरह चाक-चौबंद है। साथ ही उन्होंने आमजन को यह विश्वास भी दिलाया कि आप सभी निभऀय हो किसी बिना प्रलोभन के निडर होकर शत प्रतिशत मतदान करें। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह रूटीन मार्च है जो आगे भी चलता रहेगा। चुनाव में पुलिस को सहयोग करने के लिए  पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां गहमर पहुंच गई है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा,   ऊ0 नि0 विकास सिंह, चौंकी इंचार्ज सेवराई अनूप यादव,नीरज राय,राजेश कुमार,विश्वजीत सिंह,विशाल सहित पैरामिलिट्री के जवान शामिल रहे।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp