Ghazipur news: जंगीपुर पिता को खाना देने निकले चार भाई-बहन लापता

On: Thursday, July 18, 2024 5:56 PM



गाजीपुर। खेत पर पिता के लिए खाना देकर घर के लिए निकले दो किशोर व दो किशोरियों का घर न पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा आस पास सहित नाते रिश्तेदारों के यहां भी पता करने के बाद भी जब लापता बालक बालिकाओ का कुछ पता नहीं पता चला तब थक हार परिजन इसकी सूचना पुलिस को दिए पुलिस ने तहरीर लेकर की तलाश में जुट गई हैं। जंगीपुर थाना क्षेत्र के बघोल गांव निवासी मुन्ना मुसहर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 15 जुलाई की दोपहर पुत्री लीलमी (17), पुत्र किशन (12), राजन (8) और चचेरे भाई श्यामदेव की पुत्री आरती (17) के साथ घर से खाना देने के लिए खेत पर आई थी खेत से खाना देने के बाद बच्चे घर नहीं पहुँचे शाम को जब परिजन खेत से घर पहुंचे तो चारों बच्चे घर नहीं मिले परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो कुछ पता नहीं चला  पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों के यहां भी काफी तलाश की गई लेकिन चारों बच्चों की जानकारी नहीं मिल पाई। इधर बच्चों के दो दिन से लापता होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है पुलिस ने मुन्ना मुसहर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चारों बच्चों की तलाश में जुट गई है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी है तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्जकर बच्चों की तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस पता लगा लेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp