Ghazipur news : डालिम्स समबीन के निदेशक का हुआ दुबई से लौटने पर स्कूल में हुआ भव्य स्वागत

On: Saturday, February 17, 2024 11:15 AM
---Advertisement---

रिपोर्ट कृष्ण कुमार मिश्रा


गाजीपुर / करीमुद्दीनपुर  के बाराचवर ब्लाक के गाँधीनगर   में स्थित डालिम्स समबीन स्कूल के निदेशक  हर्ष राय को आज वर्ल्ड स्कूल समिट, दुबई में सम्मानित होने के उपरान्त स्कूल में प्रथम आगमन पर अभिभावकों, शुभचिंतकों,  स्कूल के समस्त स्टाप और बच्चों एवम् समस्त टीम द्वारा शानदार स्वागत किया गया । उक्त अवसर पर दुबिहा  मोड़ पर करीमुद्दीनपुर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि   फ़ैयाज़ ख़ान प्रधान प्रतिनिधि करीमुद्दीनपुर, के  अमलेश वर्मा, संतोष यादव , आदि लोगों ने स्वागत किया । उसके बाद श्री सुधीर श्रीवास्तव जी प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इंटर कॉलेज ईवीएम अन्य अध्यापकगण, श्री राजकुमार पांडेय जी पुजारी माँ कष्ठहरनी मंदिर , श्री विकास राय  , कृष्ण कुमार मिश्रा ,श्री शुभनारायण यादव जी अध्यापक हार्टमन इंटर कॉलेज ईवीएम  के अन्य लोगों ने भी अपनी शुभकामनायें प्रेषित किया इसके बाद डालिम्स समबीन स्कूल के निदेशक ने सभी लोगों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं पूरे क्षेत्रवासियों का सम्मान है तथा इस सम्मान का हकदार मैं अपने समस्त स्कूल के अभिभावक स्टॉप छात्र-छात्राएं है
इस मौके पर स्कूल के समस्त स्टाफ मेंकॉर्डिनेट अमित राय, मुकेश राय ,नारायण जी वर्मा , एक्टिविट इंचार्ज नेहा राय, विनोद शर्मा, सतेंद्र सिंह, अंजली राय ,नरेंद्र राय, जोखन यादव , अंजनी पांडे ,रितेश राय, अभिषेक सिंह, दुर्गेश सिंह मोकिन अंसारी , राम नारायण राय , नमो नारायण पाण्डेय, मिथलेश राय, परमेश्वर वर्मा , आशुतोष यादव, आयुषी श्रीवास्तव,ओंकार तिवारी,प्रिय राय,निधि राय, प्रिय घोष , स्वेता यादव, प्रीतिमा तिवारी , रागिनी पांडे, पूजा सिंह , लक्ष्मी यादव, नेहा राय , इत्यादि मौजूद रहे।,@कृष्ण कुमार मिश्रा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp