
दिलदारनगर। डीडीयू रेल मजिस्ट्रेट के देखरेख में मंगलवार के दिन पर दिलदारनगर रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी तथा चेकिंग दस्ता के साथ बिना टिकट के यात्रा करने वालो के बिरुद्ग चेकिंग किया गया।इससे स्टेशन पर अफरा तफरी रही।दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चेकिंग स्टाप व जीआरपी संग दिलदारनगर स्टेशन पर बीना टिकट पर ट्रेन व प्लेटफार्म पर यात्रा करने वालो के बिरुद्ध चेकिंग किया गया। इस अभियान के दौरान ट्रेनो में अबैध रूप से समान बेचने, विकलांग ,महिला बोगी,पायदान पर यात्रा धूम्रपान करने तथा स्टेशन सर्कुलेटिंग बेतरतीब वाहन रखने के जुर्म में 145 व्यक्तियों का चालान किया गया है जिसमे 75000 /हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर सभी को रिहा किया गया
