Ghazipur News :पंचायत सहायक के कार्यों का लोगों ने किया तारीफ

On: Monday, July 24, 2023 6:10 PM
---Advertisement---




गाजीपुर। सदर विकास खंड अंतर्गत हुसैनपुर में ग्राम पंचायत सचिवालय में तैनात पंचायत सहायक नीलम सिंह के कार्यों का ग्रामीणों ने खूब तारीफ किया।
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सहायक समय से पंचायत भवन को खोलती और समय से बंद करती है जिससे हम सभी को ब्लाक का चक्कर नहीं लगाना पड़ता है।
सोमवार को करीब ग्यारह बजे हुसैनपुर ग्राम सभा में मीडिया की टीम पहुंचकर पहले ग्राम सभा में भ्रमण किया और लोगों की समस्याओं को जाना वहीं मीडिया टीम से ग्रामीणों ने पंचायत सहायक का कार्यों का खूब तारीफ किया। उसके पश्चात मीडिया टीम ने ग्राम पंचायत सचिवालय पर पहुंची तो ग्राम पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक कार्य कर रही थी।वहीं मीडिया टीम ने पंचायत सहायक से कुछ सवाल भी किया जैसे आपके यहां आयुष्मान कार्ड कितना बना है, आयुष्मान कार्ड होता क्या है, आयुष्मान बनता कैसे तमाम सवाल किया गया जिसका उत्तर पंचायत सहायक द्वारा आसानी से दिया गया।

ग्राम सभा हुसैनपुर में पंचायत सहायक नीलम सिंह पंचायत भवन को समय से खोलती व समय से बंद करती है, अपने कार्यों के प्रति लगनशील है।दिये गये कार्यों को आसानी से समझ कर करने में सफल रहती है—श्रीप्रकाश त्रिपाठी (प्रभारी एडीओ पंचायत विकास खंड सदर)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp