Ghazipur news: पुलिस परीक्षा में पेपर लिक का अफवाह फ़ैलाने वाले पांच गिरफ्तार

On: Sunday, February 18, 2024 5:39 AM



गाज़ीपुर। सैदपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बताते चलें कि उप निरीक्षक भानूप्रताप सिंह मय हमराह द्वारा आदर्श इण्टर कालेज सियावां मे आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान गोलू यादव पुत्र रामनगीना यादव निवासीग्राम मोलनापुर तालगाँव थाना भुडकुडा,रिवनीश पुत्र इन्द्रपाल यादव निवासीग्राम बोझवा जोटना,सत्यम पुत्र ओमप्रकाश निवासीग्राम उचौवा थाना तरवाँ जनपद आजमगढ,अमन यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासीग्राम बोझवा जोटना थाना भुडकुडा,शैलेन्द्र यादव पुत्र रामजी यादव निवासीग्राम विन्दावन थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर के पास से दो अदद एन्ड्राइड मोबाइल तथा कुल 28 वर्क प्रश्नोत्तरी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 19/24 धारा 505(1)B भादवि पंजीकृत किया गया है । जिसकी विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp