Ghazipur news: प्रधान के संघर्ष के बाद बना ग्राम पंचायत सचिवालय

On: Sunday, October 27, 2024 1:36 PM




गाजीपुर। ग्राम सभा में सरकारी जमीन न होने के बावजूद भी ग्राम प्रधान के मेहनत और संघर्ष से बहुद्देशीय पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया। दरअसल मामला करंडा विकास खंड अंतर्गत पुरैना ग्राम सभा में पूर्व प्रधान के कार्यकाल में ही नाला में पंचायत भवन का पिलर बनवाकर करीब दो लाख से अधिक पैसा उतार लिया गया था। जहां पंचायत भवन का पिलर बना था वह नाला में था और वहां आने जाने का कोई सुगम रास्ता भी नहीं था। जब ग्राम सभा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विनोद कुमार राय हुए तो उनके सामने यह एक बहुत बड़ी चुनौती थी। आर्मी से रिटायर्ड ग्राम प्रधान ने हिम्मत नहीं हारी और किसी प्राईवेट जमीन पर ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण करवाना शुरू कर दिया क्योंकि उस समय अधिकारियों का निर्देश था कि जब तक पंचायत भवन नहीं बनवाया जाएगा तब तक कोई अन्य विकास कार्य नहीं किया जाएगा। लेकिन ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन को बनवाकर ग्राम सभा में कई अन्य विकास कार्य भी करवा दिया है।
ग्राम प्रधान विनोद कुमार राय ने बताया कि मेरे विरोधियों का खुला चैलेंज था कि आप पंचायत भवन बनवाकर दिखाये। लेकिन ग्रामीणों के सहयोग और डीपीआरओ अंशूल मौर्य  और पाण्डेय परिवार के सहयोग से बहुद्देशीय पंचायत भवन बनवाना संभव हुआ। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जो पूर्व में पंचायत भवन का पिलर बनाकर सरकारी धन का दुरूपयोग करते हुए पैसा उतारा गया है उसका आज भी करीब ढ़ाई लाख का रिकवरी है।
मीडिया ग्राउंड पड़ताल में विकास कार्य पर हर कोई ग्रामीण इन ग्राम प्रधान का सराहना कर रहे थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp