Ghazipur news: बहरियाबाद पांच हत्यारोपी चढ़े पुलिस के रडार पर

On: Saturday, July 20, 2024 2:01 PM
बाइट एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह

Ad

गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस व थाना बहरियाबाद की संयुक्त पुलिस टीम ने गत 15 जुलाई टको हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए आलाकत्ल के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि गत पन्द्रह जुलाई को थाना बहरियाबाद क्षेत्रांतर्गत ग्राम बघाई में प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव पुत्र श्यामकेर यादव की हत्या का सफल अनावरण करते हुए पांच अभियुक्त को राजापुर मरकिया से निकली सड़क सरेआम संय्यद बाबा मजार थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर के पास से करीब साढ़े चार बजे सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बांस का डण्डा व लोहे की चैन बरामद कर ली। गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम झोटना थाना भुड़कुडा जनपद गाजीपुर,प्रियांशु यादव पुत्र राजेज यादव निवासी ग्राम बधाई थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, आशीष राजभर पुत्र सुरेश राजभर निवासी ग्राम बरईपार थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर, हरिओम उर्फ ओम राजभर पुत्र रामसकल राजभर निवासी ग्राम कैथौली थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर तथा शिवकुमार यादव उर्फ शिवा पुत्र गोपाल सिंह यादव निवासी ग्राम रामपुर बलभद्र थाना भुड़कुडा जनपद गाजीपुर रहे। पूछताछ करने पर प्रियांशु यादव ने बताया कि अनिल यादव मेरे पट्टीदारी थे। उन्होने कुछ समय पहले मुझे सरेआम मारा था। उसी का बदला लेने के लिए 15 जुलाई को हम लोगो ने मौका देखकर उनके साथ मारपीट किया था, लेकिन उनको ज्यादा चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी ।आशीष राजभर से बताया कि सोनू के कहने पर मैंने प्रधान को मारने के लिए मैंने एक लकड़ी के छोटे डंण्डे में साईकिल की चैन लपेटा था जबकि सोनू यादव बांस का डण्डा लिया था । जिसकी व्यवस्था प्रियांशु ने ही किया था तथा बाकी लोग हाथ पैर से मारे थे। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp