Ghazipur News: ब्राह्मण समाज के लोगों ने स्वामी प्रसाद का पुतला फूंका

On: Wednesday, August 30, 2023 1:47 PM
---Advertisement---


गाजीपुर। वाराणसी गोरखपुर हाइवे पर सिधौना बाजार में आक्रोशित लोगों ने बयानबाज स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला फूंक कर विरोध जताया। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा हिन्दू धर्म के अपमान जनक बयान और ब्राह्मणवाद पर दिए गए अनैतिक बयान से ब्राह्मण समाज के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। सिधौना बाजार में स्वामी प्रसाद के पुतले को नारेबाजी के साथ घुमाने के बाद हाइवे के चौराहे पर जूतों की माला पहनाई गई। स्वामी प्रसाद मौर्या को लानत भेजते हुए आक्रोशित लोगों ने पुतले में आग लगा दी। शिवाजी मिश्रा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को सनातन धर्म के प्रति गलत बयानबाजी करने का अधिकार नही है। स्वामी प्रसाद मौर्या की राजनीति दम तोड़ रही है इसलिए मीडिया में ऐसे बयान देकर खुद को चर्चा में लाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस नेता जिलाजीत तिवारी ने कहा कि हिन्दू धर्म और ब्राह्मण जाति के खिलाफ बोलने वाले नेता अपने पार्टी के सबसे बड़े दुश्मन है। सनातन धर्म के बढ़ते प्रभाव को देखकर धर्म विरोधी लोगों में बौखलाहट पैदा हो गई है। रामभद्र पाठक, करुणाशंकर मिश्रा, पंकज मिश्रा, शुभम पांडेय, अखिलेश मिश्र, श्रवण कुमार, भोला पांडेय, विनय सिंह, अमित मिश्रा रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp