Ghazipur news: भांवरकोल अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासनिक बुलडोजर, शिकायत करता भी लपेटे में

On: Wednesday, February 21, 2024 4:56 PM


गाज़ीपुर !भांवरकोल। उच्च न्यायालय के आदेश पर तहसील प्रशासन ने क्षेत्र के जसदेवपुर गांव में सार्वजनिक  गढ़ही आराजी संख्या 157 से  प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। तहसीलदार सुनील कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया की नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के अलावा अन्य थानों की पुलिस के साथ आज सुबह लगभग 12 बजे  लावलस्कर के साथ जसदेवपुर पहुंचे। प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण को जेसीबी से ढ़हाया गया । जिसमें शिकायत कर्ता घर की बाउंड्री तथा  एक अन्य चहारदीवारी तथा टीन सेड को जेसीबी से  हटवाया गया। ज्ञात होगी इसी गांव के अजय राय में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल कर सार्वजनिक गढ़ही एवं नवीन प्रति भूमि से  अवैध कब्जे की शिकायत के बाद कोर्ट के निर्देश पर आज अतिक्रमण को जेसीबी से तोड़ा । मौके पर मौजूद  तहसीलदार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अराजी संख्या 157 जो सा सार्वजनिक पोखरा गड़ही पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया था। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में पीआईएल दाखिल किया गया था। जिसमें शिकायत कर्ता सहीत अन्य लोगों का अतिक्रमण हटाया गया। चिन्हित गांव सभा की जमीन से क़मवार अतिक्रमण हटाया जाएगा ।इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह के अलावा मुहम्मदाबाद बरेसर, करीमुद्दीनपुर, तथा नोनहरा थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp