Ghazipur news: भांवरकोल टैंकर में ट्रेलर ने मारी टक्कर, हजारों लीटर तेल बर्बाद

On: Monday, November 18, 2024 3:13 PM
---Advertisement---

ब्यूरो रिपोर्ट

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के मनियां मिर्जाबाद चट्टी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर ट्रेलर ने टैंकर में आज सुबह 4 बजे के करीब टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उतरकर ट्रेलर और टैंकर दोनों बिहार जा रहे थे। टैंकर में कच्चा हेयर आयल तेल लदा हुआ था। ओवरटेक करते समय ट्रेलर ने टैंकर में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टैंकर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और टैंकर से तेजी से तेल रिसाव होने लगा। टैंकर से तेल बहकर रोड के किनारे स्थित बाबर अंसारी के धान के खेत जाकर लग रहा है। हजारों लीटर तेल बर्बाद हो गया है। ट्रेलर नंबर NL01AF2865 जो बालू गिराकर वापस बिहार जा रहा था। जैसे ही मनिया मिर्जाबाद के पास पहुंचा तो ओवरटेक करते समय टैंकर नंबर UP53JT9444 में टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग तेजी से घटनास्थल की तरफ दौड़े। ट्रेलर का भी कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है और उसने एक दूसरे वाहन में भी टक्कर मारी है जिसका नंबर HR 55AK7071 है, कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। टैंकर ड्राइवर मनोज कुमार वाराणसी का रहने वाला है जबकि टैंकर ड्राइवर गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। इस समय दोनों वाहन मनिया मिर्जाबाद पेट्रोल पंप के निकट खड़े हैं

बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रेलर और टैंकर टकराने की सूचना मिली है लेकिन कोई घायल नहीं है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp