Ghazipur news: भांवरकोल मेरे विकास कार्य से विरोधियों में खलबली, प्रधान बिट्टू सिंह कुशवाहा

On: Saturday, November 16, 2024 12:12 AM

ब्यूरो रिपोर्ट

Ad

Ad2



*गाजीपुर*। भांवरकोल का भदौरा ग्राम सभा इन दिनों सुर्खियों में है। मिट्टी खनन में हुई कार्रवाई पर भदौरा ग्राम प्रधान बिट्टू सिंह कुशवाहा ने पूरी प्रकरण को सिरे से खारिज करते हुए इसे विरोधियों का एक षड्यंत्र करार दिया। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि मेरे विकास कार्य से विरोधियों में खलबली मची हुईं हैं। अब तक सबसे ज्यादा विकास कार्य करने का रिकॉर्ड मैंने बनाया है। मेरे विकास कार्य की चर्चा पूरे भांवरकोल को ब्लॉक में है। अभी हाल ही में खंड विकास अधिकारी के द्वारा विकास कार्य के बलबूते सम्मानित भी किया गया था । उन्होंने ग्राम सभा में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए निम्नलिखित विकास कार्यों को रेखांकित किया

*वह कौन से कार्य हैं*

1)ग्राम पंचायत भदौरा मे प्राथमिक विद्यालय को जर्जर स्थिती से स्मार्ट विद्यालय किया जिसके लिए मुझे प्रशस्तिपत्र मिला
2) ग्राम पंचायत भदौरा के गन्दी और बदबूदार नली व रोड को सही कराया , ग्राम पंचायत के लगभग 90% गलिया व रोड को Rcc व इन्टरलाकिग किया
4) ग्राम पंचायत भदौरा की गन्दा और जंगल लगा पोखरे को सुन्दर और साफ कराया
5) फौज की तैयारी करने वाले युवा लोग को पेपर देने जाने के लिए ट्रेन का टिकट का पैसा दिया
6) ग्राम पंचायत के युवा को किसी खेल मे प्रतिभाग करने के लिए आर्थिक सहयोग करना
7)ग्राम पंचायत मे 10 सोलर लाइट व लगभग 55 स्ट्रीट लाइट लगवाया जिसमे सोलर लाइट का भुगतान नही हुआ पिछले 3 साल से
8) दिनेश के दुकान से रजिन्दर के घर तक रोड बहुत खराब थी आये दिन दुर्घटनाग्रस्त लोग होते थे उसको खडन्जा कराया
9) रजिन्दर के घर से सुनिल के घर तक 220×3 मी RCC कराया
10) कोटस्थान से बच्चन के घर तक इन्टरलाकिग व नली
11)  सचितानन्द के घर से शिवनारायण के घर तक जर्जर व फिसलन भरी रोड पर इन्टरलाकिग व नली कार्य किया
12) राजकुमार गुप्ता के घर से दिनेश राजभर के घर तक रोड मे लगने वाला नली का पानी का निकास व इन्टरलाकिग कार्य किया (190×2 मिटर )
13) राजेश राजभर के दुकान से रासबिहारी के घर तक जो पिछले 30 साल से गली बनी नही थी उसको RCC व नाली बनवाया (172×2 मी)
14) गड़ही पर नाला निर्माण कराया ( भुगतान नही कराया अपना पैसा दान किया कार्य के लिए)
15) सरोवर पर सिढी का कायाकल्प कराया ( आपना पैसा दान दिया भुगतान नही कराया )
16) सरोवर पर चबूतरा और पेन्टिंग का कार्य अपने खुद के पैसा से किया भुगतान नही कराया
17) रामबली के घर से काजू के घर तक RCC अपने पैसा से कराया और उसका कोई भुगतान नही कराया पंचायत से
18 )भदौरा के राजस्व गांव सकोहा मे , 15 लाइट व 2 सोलर लाइट लगवाया
19) सकोहा मे खेल के मैदान से गती गोड के घर तक नाली व इन्टरलाकिग कार्य (200×1,5 मि)
20) सकोहा मे उपेंद्र के घर से हरेन्द्र के घर तक नाली व इन्टरलाकिग कार्य (100×1,5 मि)
21) सकोहा मे रामप्रवेश के घर से अनिश के घर तक नाली व इन्टरलाकिग कार्य (200×1,5 मि)
21) मिडिल स्कूल मे कायाकल्प के अन्तर्गत टाइल्स लगवाया व दिव्याग शौचालय बनवाया
22) प्राथमिक विद्यालय मे पूरा दिवाल का प्लास्टर हटवा कर नया प्लास्टर कराया और पुट्टी व टाइल्स व इन्टरलाकिग कार्य व वाउन्डरी कराया
23) पंचायत भवन निर्माण मे धन के सापेक्ष अधिक कार्य कराया
24) सिव मंदिर के पिछे 6 फिट निचे गलियो मे मिट्टी व दिवाल गवाया और जिवन स्तर को सुधार किये
25 ) भदौरा मे प्रभात मौर्य और शुनिल के घर के पास टूटे रास्तो मे दिवाल जुड़वाया और मिट्टी भराई करायी
26) अपने जमीन मे 100×3 मिटर रोड के लिए दान किया
27) मनरेगा के तहत अधिक से अधिक महिलाओ को कार्य दिया
28)प्रधानमंत्री आवास 67 व विकलांग 1 आवास दिया
29 ) आवास मे 156 लोगो की नयी सूची जाच करने के लिए तैयार कर लिया गया है
30) पिच रोड से कोट स्थान तक इन्टरलाकिग कार्य जारी है

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp