Ghazipur news: मुख्तार अंसारी के घर जाने को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज,कहा-माफियाओं से अखिलेश यादव की रिश्तेदारी

On: Monday, April 8, 2024 1:19 AM
---Advertisement---


म‌ऊ।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को मऊ पहुंचे। यहां डिप्टी सीएम ने घोसी लोकसभा के प्रत्याशी अरविंद राजभर के समर्थन में सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन को संबोधित किया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि माफियाओं से अखिलेश यादव की रिश्तेदारी है,वे रिश्तेदारी निभावें,हमारी माफियाओं से दुश्मनी है।अखिलेश यादव जहां भी जाएंगे वहां या तो कमल खिलेगा या फिर एनडीए गठबंधन जीतेगा। बता दें कि घोसी से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अरविंद राजभर एनडीए के प्रत्याशी हैं।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दावा किया कि जहां भी अखिलेश जाएंगे वहां पर और जहां नहीं जाएंगे वहां पर भी या तो कमल खिलेगा या फिर एनडीए गठबंधन जीतेगा।डिप्टी सीएम ने कहा कि माफियाओं से अखिलेश यादव की रिश्तेदारी है, वे रिश्तेदारी निभावें, हमारी माफियाओं से दुश्मनी है।हम माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश बनाए हैं। अपराधी व गुंडे, जमीन पर कब्जा करने वाले, संविधान पर कब्जा करने वाले, अपहरण करने वाले इस प्रकार के जो अपराध करने वाले हैं उनके ऊपर कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा रोज अपने उम्मीदवारों को बदल रही है और कांग्रेस को खोजने पर भी प्रत्याशी भी नहीं मिल रहे हैं।

बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को गाजीपुर माफिया मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचे और परिजनों से अपनी संवेदना प्रकट की।बांदा मेडिकल कालेज में मुख्तार की 28 मार्च की रात हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी। मुख्तार के परिजनों ने उन्हें जेल में जहर देने का आरोप लगाया था।अखिलेश यादव ने मुख्तार को श्रद्धांजलि अर्पित की और पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग की है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp