
गाजीपुर। खबर मुहम्मदाबाद से है जहां यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में नवरात्रि के नवमी के दिन 101 कन्याओं का किया गया पूजन अर्चन
देवी स्वरूप 101 कन्याओं का किया गया पूजन अर्चन यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में नवरात्रि के नवमी के दिन माता रानी के दरबार में 101 देवी स्वरूप कन्याओं का विधि विधान से पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण कराया गया वहीं माता महाकाली दरबार में देर रात तक भंडारे का कार्यक्रम चला रहा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया वहीं क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा माता रानी का पूजन अर्चन कर नारियल चुनरी चढ़कर अपनी मनोकामना को पूर्ण होने की कामना की माता महाकाली का दरबार एक बहुत ही आस्था का केंद्र है माता महाकाली के दरबार में जो भी भक्त सच्चे मन से आता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है


