Ghazipur news: रजागंज पुलिस चौकी सुहवल थाना के सिपाही निलबिंत फिर सुर्खियों आया सुहवल थाना

On: Monday, February 19, 2024 11:14 AM


गाजीपुर । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जांच में दोषी पाए जाने पर 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पीड़ित वीरेंद्र कुमार शर्मा निवासी झुजैला जिला बिजनौर द्वारा 17 फरवरी को एक वीडियो बना कर यह बतलाया गया है की वह अपनी गाड़ी ( ट्रेलर ) से छपरा जा रहा था की इस दौरान सुहवल थाने की सीमा में उसके साथ कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा मार – पीट किया गया और अभद्रता की गई , उक्त वीडियो की एसपी द्वारा जांच कराई गई तो 3 पुलिस कर्मी सुहवल थाने के जिनमें शंभू प्रजापति , अजीत यादव , नवीन पांडेय है जबकि 1 पुलिस कर्मी योगेंद्र यदुवंशी कोतवाली में तैनात है ।

Ad

इस वीडियो में ड्राइवर द्वारा बताया कि ब्रिज के दोनो तरफ सुहवल और कोतवाली थाना क्षेत्र में उससे पैसे मांगे गए और इसके साथ ही मार पीट भी किया गया गया है ।

Ad2

एसपी ओमवीर सिंह उक्त घटना की पूरी गहनता से जांच कराई तो घटना को अंजाम देने वाले पुलिस कर्मी चिन्हित हुए , इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल चारो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके ऊपर जांच बैठा दिया है ।

बता दे की इसके पूर्व भी सुहवल थाना सुर्खियों में रहा है जब थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी को एसपी ने बिना किसी आलाधिकारी को सूचना दिए गैर क्षेत्र चंदौली वसूली हेतु में जाने को लेकर निलंबित किया था ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp