गाजीपुर, बाराचवर विकासखंड के अंतर्गत मुहम्मदपुर के निवासी रविदेव गिरि पत्रकार के ” अवतरण दिवस ” के शुभ अवसर पर नेशनल यूथ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी साथियों ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। अपने जीवन में सामाजिक जिम्मेदारियों को हमेशा प्राथमिक रूप से निर्वहन करने वाले पत्रकार रविदेव गिरि का कुछ व्यक्तिगत कार्यों से है। इसी क्रम में मुहम्मदपुर, खारा सीमा पर स्थिति महाकालेश्वर नाथ महादेव एवं नागा बाबा की जीवन में उनका हमेशा आशीर्वाद बना रहे के लिए पूजा अर्चना किए। तत्पश्चात नेशनल यूथ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथियों ने कासिमाबाद चौक पर स्थित राधे रसोई एवं रेस्टोरेंट के खूबसूरत वातावरण में बर्थ-डे केक काट कर बधाई दिया। इस खास मौके पर सभी पत्रकार भाइयों ने अपना प्यार और आशीर्वाद दिया को और हमारे उज्जवल भविष्य की कामना किया । विशेष सहयोग के लिए भाई पत्रकार रमेश यादव को भी बहुत बहुत धन्यवाद साथ ही बेटी आर्वी को भी बहुत बहुत बधाई।
इस कार्यक्रम में अनिल सिंह जिलाध्यक्ष नेशनल यूथ जर्नलिस्ट एसोसिएशन, जितेन्द्र वर्मा तहसील अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कासिमाबाद, रमेश यादव, धनश्याम सिंह, विनय ठाकुर, गोपाल पाण्डेय, रामदयाल चौरसिया, राधे रसोई फैमली रेस्टोरेंट कासिमाबाद के प्रोपराइटर अरुण सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे। अंत में सभी पत्रकार साथियों के प्रति के रविदेव गिरि पत्रकार ने आभार व्यक्त किया।
Ghazipur news: रविदेव गिरि पत्रकार के जन्मदिन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
By Rahul Patel
On: Saturday, August 31, 2024 3:36 PM

---Advertisement---