Ghazipur news: वरिष्ठ हेड कांस्टेबल के उपनिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति पाने पर थाना नगसर हाल्ट परिसर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह.

On: Friday, June 21, 2024 4:49 PM

Ad




नगसर । स्थानीय थाने पर तैनात वरिष्ठ हेड कांस्टेबल से उपनिरीक्षक (दारोगा) पद पर प्रोन्नति पाने से साथी पुलिस कर्मियों में हर्ष व्याप्त है,वरिष्ठ हेड कांस्टेबल श्री सुरेशचन्द्र सरोज नगसर हाल्ट थाने पर नियुक्त है। श्री ओमबीर सिंह पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा  प्रोन्नत किये जाने का आदेश जारी किया गया। जिससे साथी पुलिस कर्मियों सहित  परिजनों,शुभचिंतको में अपार हर्ष है। श्री सरोज वर्ष १९९१ में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे । जनपद गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण,सीओ जमानियां अनूप कुमार सिंह तथा स्वाट टीम के प्रभारी श्री रामाश्रय राय के द्वारा शुक्रवार को‌ गणमान्य नागरिको एवं साथी पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में स्टार लगाकर वर्दी को सुशोभित किया गया । उक्त अवसर पर मिष्ठान वितरण कर सम्मान समारोह आयोजित हुआ,  सरोज को बधाईयां मिलने का क्रम निरंतर जारी है। सरोज ने इसका श्रेय अपने निष्ठापूर्वक सेवा भाव, माता -पिता के आशीर्वाद एवं सहधर्मिणी और शुभचिंतकों को दिया।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp