Ghazipur news: विशाल भंडारे के साथ अवथहीं में श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ का समापन

On: Wednesday, July 3, 2024 7:17 PM


गाजीपुर। भांवरकोल क्षेत्र के अवथहीं गांव स्थित काली  मंदिर पर आयोजित श्रीलक्ष्मीनारायण यज्ञ बुधवार को हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। पिछले नौ दिनों से यज्ञाधीश आचार्य पंडित दयाशंकर शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में चल रहे यज्ञ के अंतिम दिन विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजन व हवन कराया गया। अंतिम दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। हवन समाप्ति के बाद पूजन व आरती किया गया। समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जिला पंचायत प्र0 दुर्गा राय ने भोजन परोसकर भंडारे का शुभारंभ किया। इस मौके पर आचार्य दयाशंकर शास्त्री ने  कहा कि यज्ञ सभी के लिए प्रेरणादायक है। धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से व्यक्ति का जीवन अनुशासित होता है। यज्ञ से समाज में भाईचारगी एवं शोहादऀ का वातावरण बनता है। यज्ञ से प़कृति का श्रृंगार होता है। देर रात तक भंडारा चलता रहा। हजारों श्रद्धालु प्रसाद के रूप में पूड़ी व बुंदिया ग्रहण किए। यज्ञ कराने आए सभी विद्वान ब्राह्मणों का यज्ञ कमेटी ने विदाई दिया। यजमान के रूप में  जितने लोग थे वह सभी लोग बैठे थे। यज्ञ आयोजन में प़मुख रूप से जयकृष्ण राय, विजयशंकर पांन्डेय, सुभाष यादव, परवेज अंसारी, ओमप्रकाश राय गुड्डू, रामब्यास राय, राजनाथ यादव,हरिओम पांन्डेय आदि शामिल थे।

Ad

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp