Ghazipur news: व्यापार मंडल के संरक्षक बनाए गए कोमल यादव,अध्यक्ष सोनू भाई, उपाध्याय इरफान अजहरी बने

On: Wednesday, December 20, 2023 3:05 PM
---Advertisement---

गाजीपुर



सावधान शादियाबाद में शनिवार को रहेगी दुकानें बंद

शादियाबाद/ गाजीपुर:- शादियाबाद के व्यापारियों द्वारा पंचायत भवन कस्बाकोईरी में एक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में व्यापार मंडल का गठन हुआ जिसमें सबके सहमति से व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू उर्फ इकरामुल हक को बनाया गया जो व्यापारियों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने को कहा और साथ ही यह भी कहा कि व्यापारी व्यापार के लिए दिन-रात एक करता है ।व्यापारियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत उनके व्यापार में ना आए इसके लिए व्यापार मंडल का गठन हुआ है । संगठन सबके हित के लिए कार्य करेगा।व्यापार मंडल का संरक्षक कोमल यादव को बनाया गया उन्होंने कहा कि व्यापारियों पर उत्पीड़न किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।व्यापारियों द्वारा बैठक में यह भी कहा गया कि शादियाबाद में हर शनिवार को हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर लोहे, छड़ बालू गिट्टी की जितनी दुकान हैं बंद रहेगी। अगर किसी ने बंदी के दौरान दुकान खोला तो₹5000 का जुर्माना भी लगाया जाएगा। बैठक के दौरान लोगों द्वारा कोषाध्यक्ष पियूष कांत मौर्या, कल्लू मोदनवाल,महामंत्री सन्नी जैसवाल,सचिव बिट्टू कश्यप,सचिव अनुराग यादव, महासचिव शाहिद भाई, सचिव शमसाद अहमद,बुच्ची यादव,,को बनाया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp