Ghazipur news: सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौत एक घायल

On: Friday, October 18, 2024 12:24 PM
---Advertisement---

गाजीपुर । खबर भांवरकोल थाना क्षेत्र से है जहां  राजमार्ग 31 पर मिर्जाबाद चट्टी के पास गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में बाईक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाईक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रात्रि 11बजे की बताई जाती है। घटना के समय एक ही बाईक पर सवार तीन युवक भरौली की ओर जा रहे थे।इसी बीच सामने से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने धक्का मारो मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने शवों को कब्जे में लिया तथा घायल एक अन्य युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक बाइक सवार युवकों में बिहार के नालंदा जिले के चण्डी थाना क्षेत्र के यशवंतपुर निवासी ईशु राज तथा कंकड़बाग पटना ईस्ट इंदिरा नगर रोड नंबर 4 निवासी गौरव कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार तीसरा युवक कंकड़बाग पटना ईस्ट इंदिरा नगर रोड नंबर 4 निवासी गंभीर रूप से घायल धीरज कुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतकों में ईशु राज के चचेरे भाई रविकांत द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ वांछित धाराओं के तहत पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसी फुटेज के आधार पर वाहन की तलाश की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp