गाजीपुर जेल में कैदियों ने किया योगाभ्यास, ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

On: Saturday, June 21, 2025 2:34 PM
गाजीपुर जेल में कैदियों ने किया योगाभ्यास
---Advertisement---

Ghazipur News। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर गाजीपुर जिला कारागार में एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर की थीम थी — “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” (One Earth, One Health)। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से की गई, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।

योग प्रशिक्षकोंधीरज राय और सलमान हैदर ने जेल अधिकारियों और बंदियों को सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भुजंगासन और प्राणायाम जैसे योगासन कराए। योगाभ्यास के दौरान सभी प्रतिभागियों ने मानसिक शांति और शारीरिक ऊर्जा का अनुभव किया।

कारागार के शिक्षाध्यापक अभय मौर्य ने बताया,

शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम् — अर्थात शरीर ही धर्म और कर्तव्य का पहला साधन है। योग सिर्फ व्यायाम नहीं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा के संतुलन की समग्र जीवनशैली है। यह भारतीय ऋषि परंपरा का अमूल्य उपहार है।”

कार्यक्रम में जेल अधीक्षक आनन्द शुक्ला, जेलर सुनीलदत्त मिश्रा, डिप्टी जेलर राजेश कुमार, जेल वार्डर अजय गुप्ता, विवेक यादव, शिक्षाध्यापक धर्मेंद्र श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी और बंदी शामिल रहे।

गाजीपुर से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां देखें: गाजीपुर न्यूज़

गाजीपुर जेल योग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025, जिला कारागार गाजीपुर, कैदियों का योग अभ्यास, योगा इन जेल इंडिया, One Earth One Health योगा, गाजीपुर न्यूज आज की

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp