Ghazipur News : उत्तर प्रदेश के जाबांज IPS!…गाजीपुर के एसपी Dr. Iraj Raja को “अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज” ने किया सम्मानित

On: Monday, July 29, 2024 10:25 AM
Ghazipur News : उत्तर प्रदेश के जाबांज IPS!…गाजीपुर के एसपी Dr. Iraj Raja को "अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज" ने किया सम्मानित
---Advertisement---

Ghazipur News : उत्तर प्रदेश के जाबांज IPS!…गाजीपुर के एसपी Dr. Iraj Raja को “अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज” ने किया सम्मानित। उत्तर प्रदेश के जाबांज IPS व गाजीपुर के एसपी डॉ• ईरज राजा को अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज ने प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया है।

यूपी हेड अमित उपाध्याय ने एसपी डॉ• ईरज राजा को देकर किया सम्मानित

यह प्रशंसा पत्र अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज के संपादक किरण नाई के निर्देश पर यूपी हेड अमित उपाध्याय ने एसपी डॉ• ईरज राजा को देकर सम्मानित किया है। यूपी हेड अमित उपाध्याय ने बताया कि बहुत गर्व की बात है कि ऐसे आईपीएस अधिकारी गाजीपुर जिले की कमान संभाल रहे हैं जो डॉक्टरी का पेशा छोड़ पुलिस सेवा को ज्वाइन किया। और अभी हाल ही में जनसुनवाई को पारदर्शी बनाने के लिए दस दिनों में निस्तारण करने व न होने की दशा में पर्ची पर दिये गये नंबरों पर फोन करना यह एक एसपी साहब का सराहनीय प्रयास है। एसपी ने इन बीते 6 सालों के दौरान अपराधियों की कमर तोड़ दी। वहीं, गाजियाबाद जिले से लेकर जालौन तक हाफ एनकाउंटर को झड़ी लगा दी। और अब गाजीपुर जिले की कमान संभालते ही अपराधियों में खौफ है। वैसे तो देश में तमाम IPS है, लेकिन कुछ आईपीएस ऐसे भी होते हैं जो जनता के बीच में अपने काम की पहचान छोड़ जाते हैं। इनमें से एक नाम गाजीपुर जिले के एसपी डॉ ईराज राजा का है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 में उन्होंने MBBS की शिक्षा को पूरा की और फिर 4 सालों तक बिजनौर जिले में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात रहे। इसके बाद 2017 में UPSC की परीक्षा को पास किया। फिर पुलिस टीम का हिस्सा बने और जैसे ही उन्हें जिले में तैनाती दी गई तो उन्होंने अपराधियों की सर्जरी करनी शुरु कर दी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp