Ghazipur News : बच्चो की खेल प्रतिभा सुधारे या जेब भरे अफसर,भ्रष्टाचार पर सामने आई बड़ी बात !

On: Tuesday, November 19, 2024 12:24 PM
---Advertisement---

Ghazipur News : विगत दिनों पूर्व पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग में एक बड़ा घोटाला सामने आया, विभाग में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का टैब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया,यह मामला थमा नही की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को तार तार करने का एक मामला जनपद गाजीपुर से आ रहा है जहाँ की जिला स्तरीय खेलकूद कराने के लिए शासन से पैसा आया है लेकिन सूत्रों की माने तो बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव अपने गुर्गों के जरिए पूरे जिले में मास्टरों के बीच उगाही अभियान चलवाए हुए हैं.

जिला गाजीपुर में जिला स्तरीय खेलकूद कराने के लिए शासन से पैसा आया है लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव(BSA Hemant rav) अपने गुर्गों के जरिए पूरे जिले में मास्टरों के बीच उगाही अभियान चलवाए हुए हैं. सूत्र बताते हैं कि एक करोड़ रुपये का टारगेट है.बता दें की गाजीपुर जिले में अमूमन दस हजार शिक्षक हैं. पांच सौ रुपये से पंद्रह सौ रुपये तक प्रति शिक्षक उगाही का अगर एवरेज भी कर दें, हजार रुपये प्रति शिक्षक तो उगाही राशि एक करोड़ रुपये बैठती है. शिक्षकों के वाट्सअप ग्रुपों में बाकायाद लिख लिख कर उगाही की रकम देने की अपील की जा रही है. कुछ स्क्रीनशाट भी काफी वायरल हो रहे हैं

bsa ghazipur viral

सूत्र बताते हैं कि अफसरशाही के चक्रब्यूह में फंसे शिक्षक बेचारे इतने पीड़ित प्रताड़ित होते हैं कि उनकी हिम्मत नहीं कि वे उगाही की राशि देने से मना कर सकें. बेसिक शिक्षा विभाग के जिला के छोटे बड़े अफसरों के उगाही के सहयोगी हाथ भी इन्हीं शिक्षकों में से ही कुछ दलाल किस्म के शिक्षक बन जाते हैं.

वर्जन –

सूचना मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है, जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी – हेमंत राव, बीएसए गाजीपुर(BSA Ghazipur)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp