Ghazipur News : बिजली चोरी करने पर छह के खिलाफ एफआईआर दर्ज,बिजली विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप

On: Saturday, July 22, 2023 4:56 PM
Ghazipur News

Ghazipur News । सेवराई तहसील क्षेत्र में जेई अश्वनी कुमार ने टीम के साथ बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कुल छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया है। इसमें एक बिजली से संचालित ट्यूबवेल संचालक भी पकड़ा गया है। जो करीब दो वर्ष से बिना बिजली कनेक्शन का ही मशीन चला रहा था।

">
Ghazipur News

ALSO READ : Ghazipur News : एमएलसी चंचल के प्रयास से 9 पीड़ित परिवारों को मिले 17 लाख 85 हजार रुपये

Ad2

वहीं उस मशीन तक जालसाजी तरीके से बिजली के तार व ट्रांसफार्मर भी लगा दिए गये है। अब इनकी भी जांच कराने के लिए विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी। विभाग अब उन संबंधित अधिकारी व कर्मियों को भी चिंहित कर कार्रवाई करेंगे। जिन्होने इस बिजली का खंभा लगवाने सहित ट्रांसफार्मर दिलाने में अहम भूमिका निभायी है।

जेई अश्वनी सिंह ने बताया कि छह लोग मिले है। जो फर्जी तरीके से कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग कर रहे थे। निरीक्षण टीम में संतोष गुप्ता, नंदकुमार सिंह, रमेश कुशवाहा, धर्मेंद्र राजभर, महेंद्र चौधरी, अकलू राम, कुन्दन कुमार सिंह सहित आदि मौजूद रहे।

Ghazipur News, ghazipur samachar, ghazipur today, bijli chori,

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp