Ghazipur News :सिद्धपीठ हथियाराम मठ के नवग्रह वाटिका में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया वृक्षारोपण

On: Thursday, July 20, 2023 4:35 PM
---Advertisement---

Ghazipur News । आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर अपने प्रवास के दूसरे दिन गुरुवार की सुबह संत निवास परिसर के बगीचे में वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच नवग्रह वाटिका की स्थापना के क्रम में पौधारोपण किया। इससे पूर्व वह बैटरी वाले टोटो गाड़ी में सवार होकर पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानीनन्दन यति जी महाराज के साथ निवर्तमान संतों के तपोस्थली स्थल पर पहुंचे। यहां नव ग्रहों के अनुसार मान्यता वाले अक्षय वट, श्वेत-लाल चंदन, मौलश्री, रुद्राक्ष आदि के पौधो का रोपण किये। यहां से वापस लौटकर बुढ़िया माता का दर्शन किये। उन्होंने बैडपार्टी व शहनाई वाले लोगों के साथ कतार में खड़ा होकर फोटो खिंचवाने के साथ ही उन्हें पुरस्कृत भी किया।

अंत में महाराजश्री से विदा लेकर मिर्जापुर के लिये रवाना हो गये। कार्यक्रम के सफल समापन पर पीठाधिपति ने सभी स्वयंसेवकों तथा आयोजन में विशेष रूप से योगदान देने वाले सादात के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव और उनकी पूरी टीम को अन्गवस्त्रम आदि से सम्मानित किया। वहीं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं एसपी ओमवीर सिंह को आशीर्वाद स्वरुप बुढ़िया माता का चुनरी प्रसाद प्रदान किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp