Ghazipur news: बिजली विभाग का रेड अभियान, 3 लोगों पर एफआईआर एवं बकाए पर काटे 45 कनेक्शन

On: Thursday, August 14, 2025 2:37 PM

Ghazipur news । प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम के निर्देशानुसार ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर 13 अगस्त को गाजीपुर शहर क्षेत्र में आज बिजली विभाग ने बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया। बिजली विभाग के एक्सईएन गोपाल सिंह के नेतृत्व में गोरा बाजार में आज बिजली विभाग की चार टीमों ने सुबह से ही  चेकिंग शुरू  कर दी गई जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा।

Ad

45 की बिजली चेकिंग में करीब 3 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है।इसके अतिरिक्त  करीब 25 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी गयी जिनके ऊपर लगभग 4.72 लाख का बिजली बिल बकाया था।

Ad2

चेकिंग के दौरान करीब ₹ 1.19 लाख के बकाये की भी वसूली की गयी। बिजली विभाग के एक्सईएन गोपाल सिंह ने बताया कि आज पूरे खण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों की चार टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करे।

प्रबन्ध निदेशक के निर्देशानुसार प्रत्येक फीडर पर अधीक्षण अभियंता से लेकर, अधिशाषी अभियंता, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियंता, तकनीशियन सहित कुशल निविदा कर्मियों को फीडर मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया गया है जिससे फीडर पर शतप्रतिशत बिलिंग, राजस्व वसूली एवं गुणवत्ता पूर्वक विद्युत आपूर्ति कराने में मदद मिलेगी एवं फीडर स्तर पर सुधार न होने पर उच्च स्तर से जवाबदेही तय की जाएगी।

समस्त उपभोक्ताओं को सही एवं समय पर बिल प्रदान करने हेतु अब मीटर रीडर्स के साथ एक विभागीय कर्मी लगाया गया है जिससे मीटर रीडर्स गलत बिल न बना सके मीटर रीडर्स एवं विभागीय कर्मी की मॉनिटरिंग डिस्कॉम मुख्यालय कंट्रोल रूम से भी की जाएगी इसके अतिरिक्त युद्धस्तर पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को ऑटोमैटिक रीडिंग के माध्यम से बिल प्राप्त होगा एवं गलत रीडिंग पर अंकुश लगेगा उपभोक्ता UPPCL Consumer App के माध्यम से अपना खपत,बिजली बिल देख एवं जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वितरण क्षेत्र में अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्र को चिन्हित कर आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा एवं खंड में 1 सप्ताह में चयनित 1 फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने आगे बताया की 10 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा करने जाएगा एवं बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp