Ghazipur News: यह क्या, योगी राज में डीएम के आदेश का नहीं हो रहा पालन!

On: Tuesday, January 7, 2025 9:19 PM
---Advertisement---

Ghazipur News: आखिर कौन है वह अधिकारी,जो डीएम के आदेश का नहीं कर रहा पालन

Ghazipur news today। योगी राज(Cm Yogi) में भी डीएम(dm ghazipur) के आदेश का पालन नहीं हो रहा है। जी हां हम बिल्कुल सही कह रहे हैं आखिर कौन है वह अधिकारी जो जिले के डीएम के आदेश का पालन नहीं कर रहा है। आइए हम बताते हैं कि आखिर कौन है वह अधिकारी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल सैदपुर तहसील(Saidpur tahsil) अंतर्गत धुंधपुर निवासी सचिन पाण्डेय बीते 28 अक्टूबर को डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था नाबदान का पानी रिहायशी कमरों में जा रहा है और घर के अगल- बगल पानी लगा हुआ है जिससे संक्रमण बीमारी फैल रहा है।

Ghazipur news dm aryaka akhouri

राजस्व कर्मी आदेश के बावजूद अभी तक नाबदान के जल प्रवाह की कोई निश्चित व्यवस्था नहीं कर पाए।

सचिन ने अपने घर के आस-पास जमा नाबदान के पानी की निकास के लिए गुहार लगाया था जिस पर डीएम आर्यका अखौरी(Dm Aryaka akhouri) ने संबंधित एसडीएम तहसीलदार को टीम गठित कर एसएचओ खानपुर के साथ मौके पर जाकर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था। लेकिन लापरवाह राजस्व कर्मी आदेश के बावजूद अभी तक नाबदान के जल प्रवाह की कोई निश्चित व्यवस्था नहीं कर पाए।

कानून प्रकिया का पालन करने से पूरा परिवार कई महीनों से संक्रमण से पीड़ित हो रहा!

परिवार के आधा दर्जन लोग अपने घर के आस-पास नाबदान की पानी रूकने और रिसने से परेशान होकर बीते 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या के निदान की गुहार लगाई है। मुख्यमंत्री द्वारा भी डीएम गाजीपुर को आदेशित किया गया था सवाल तो यह उठता है कि सीएम के आदेश के बाद भी अभी तक समस्या का निदान नहीं हुआ
आरएसएस के मंडल सैदपुर कार्यवाह सचिन पाण्डेय ने बताया कि कानून प्रकिया का पालन करने से पूरा परिवार कई महीनों से संक्रमण से पीड़ित हो रहा है। नाबदान के पानी के निकास के लिए व्यवस्था ज़रुरी है। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का निदान नहीं होता है तो फिर मेरे द्वारा डीएम सहित मुख्यमंत्री से मिलकर तहसील के अधिकारियों के लापरवाही की करतूत को अवगत कराने का काम किया जाएगा।

इस संबंध में सैदपुर एसडीएम के सीयूजी नंबर 9454417077 पर संपर्क किया गया लेकिन घंटी जाने के बाद भी एसडीएम द्वारा फोन काट दिया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp