Ghazipur News: निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को डीएम ने दिया निर्देश, लापरवाही बर्दाश्त नहीं!

On: Tuesday, December 31, 2024 5:39 PM
---Advertisement---

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी(Dm Aryaka Akhouri) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम ग्रामीण/शहरी, सी0एल0डी0एफ0, आवास विकास परिषद, निर्माण खण्ड वाराणसी, लो0नि0वि0 गाजीपुर,  आर0ई0डी, यू0पी0 सिडको, यू0पी0 पी0सी0एल0 वाराणसी, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 आजमगढ इकाई, राजकीय निर्माण निगम लि0 वाराणसी इकाई-1, 2/ भदोही, उ0प्र0राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 वाराणसी-2, जल निगम वाराणसी, देवकली पम्प कैनाल प्रथम, द्वितीय, सिंचाई निर्माण खण्ड वाराणसी एवं अन्य कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की।

निर्माण के प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश

बैठक मे जिलाधिकारी ने माह नवम्बर 2024 मे पूर्ण होने वाले कार्यो की जानकारी कार्यदायी संस्थाओं से ली तथा निर्धारित अवधि मे कार्य पूर्ण न करने वाले कार्यदायी संस्थाओं को फटकार लगाते हुए कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। तहसील कासिमाबाद में आवासीय/अनावासीय भवन के निर्माण के प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ऐसे कार्यदायी संस्थाओं की सूची उपलव्ध कराने का निर्देश दिया जिनके द्वारा धनराशि आवंटन के बाद भी कार्य प्रारम्भ नही किया गया है या कार्य मे ढिलाई बरती जा रही है।

निर्माण कार्याे में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा:जिलाधिकारी

बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्य मे मानक के अनुरूप एवं गुणवत्तापुर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधूरे कार्य जो  धनाभाव के कारण रूके है उनकी जानकारी लेते हुए पत्राचार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने धनावंटन के बाद भी कम प्रगति वाले कार्याे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्याे को गुणवत्तापूर्ण  एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्याे में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारी उसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।

बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद एवं सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp