Ghazipur news : Manoj Sinha के इस करीबी नेता की बहु को मुख्‍तार और अफजाल अंसारी के नाम पर मिल रहीं धमकियां

On: Monday, December 30, 2024 7:39 PM
---Advertisement---

Ghazipur news: लोकसभा में बीजेपी के प्रत्याशी(bjp  candidate)रहे और मनोज सिंहा(Manoj Sinha)के करीबी पारसनाथ राय(Parasnat  rai)की पुत्र बधू अनुराधा राय ने आरोप लगाया है कि उसको मुख्‍तार और अफजाल अंसारी(Afzal ansari)के नाम पर मिल रहीं धमकियां दी जा रही हैं। अनुराधा राय की शिकायत पर सिगरा थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बतादें कि पारस नाथ राय इस साल हुए लोकसभा चुनाव में गाजीपुर से बीजेपी प्रत्‍याशी थे उनको जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिंहा का बेहद करीबी माना जाता है ।

लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद से ही मिल  रही धमकियां

अनुराधा का कहना है कि उनके ससुर के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद से ही उनको धमकियां दी जा रही हैं। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में अनुराधा राय ने लिखा है कि वह G-2 बेबीलोन हाईडस डिडवानिया बिल्डिंग महमूरगंज थाना सिगरा वाराणसी की रहने वाली हैं। वह प्रकृति प्रेमी हैं। उन्होंने अपने फ्लैट के आसपास पौधे लगाए है जिसकी वह नियमित देखभाल करती हैा। जिस बिल्डिंग में अनुराधा रहती है, वहां हेमन्त चंडोक अपनी पत्‍नी गुंजन और बेटे पार्थ चंडोक के साथ रहते हैं। ससुर पारस नाथ राय के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद ये लोग आएदिन अनुराधा और परिवार के सदस्‍यों के साथ गाली गलौज करते हैं। साथ ही माफिया मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के नाम से जान से मारने की धमकी भी देते हैं।

गौरतलब है कि अनुराधा राय के पति भाजपा युवा मौर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं । पुलिस ने इस मामले में सिगरा थाना में केस दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सूत्रों का कहना है कि यह मामला पड़ोसी से दुर्व्यवहार का ज्यादा है बेवजह ही इसे मुख़्तार और अफजाल अंसारी से जोड़ कर तूल दिया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp