Ghazipur news : अभी अभी गाजीपुर में यहाँ स्नातक की परीक्षा में धरा गया मुन्ना भाई….

On: Saturday, December 7, 2024 2:48 PM
Khardiha College ghazipur munna bhai
---Advertisement---

Ghazipur news : खरडीहा महाविद्यालय में स्नातक की परीक्षा में धरा गया मुन्ना भाई….
Ghazipur news today : उत्तर प्रदेश सरकार नकल विहीन और पारदर्शी तरीके से परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए काफी प्रयासरत रहती है वही दूसरी तरफ आये दिन परीक्षा में मुन्ना भाई के धरे जाने की खबरे भी खूब चर्चा में रहती है इसी क्रम में गाजीपुर/मुहम्मदाबाद इलाके के भांवरकोल थाना क्षेत्र के खरडीहा महाविद्यालय(Khardiha College) में स्नातक की परीक्षा में अपने मित्र वरुण चौधरी की जगह परीक्षा देने आए युवक को परीक्षा में तैनात अध्यापकों की चुस्ती से पकड़ लिया गया.

Also Read :  108MP कैमरा क्वालिटी के साथ लड़कियों को करेगा मदहोश Redmi Note 15 Pro Max smartphone

मौके पर पहुंची पुलिस युवक से कर रही पूछताछ

आपको बता दें  स्नातक की परीक्षा में अपने मित्र वरुण चौधरी की जगह परीक्षा देने आए युवक को  परीक्षा में तैनात अध्यापकों ने युवक को पकड़कर प्राचार्य कुंवर भानु प्रताप सिंह को सौंपा।प्राचार्य ने युवक को कड़ी फटकार लगाते हुए युवक से पूछताछ की तो पता चला कि युवक कोटवा नारायणपुर का रहने वाला है और वह अपने मित्र वरुण चौधरी की जगह पर परीक्षा देने आया है। उसका मित्र वरुण चौधरी मुंबई में नौकरी कर रहा है। इसके बाद प्राचार्य ने डायल 112 पर काल कर इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खबर लिखे जाने तक युवक से पूछताछ कर रही थी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp