वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन (Varanasi Gorakhpur Highway)पर महिला का शव ले जाते समय ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल
Ghazipur News: गाजीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा उस समय हुआ जब पुलिस महिला का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए जा रही थी। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर एक ट्रेलर ने पुलिस जीप में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे जीप पलट गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना में भुड़कुड़ा थाना(Bhudkuda thana) के दो सिपाही — प्रशांत कुमार और अमित कुमार — तथा पीआरडी जवान श्रीधर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर(Varanasi Trauma centre) रेफर किया गया है।


मामला कैसे शुरू हुआ?
भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के डिहवा(Dihawan news today) निवासी सीता देवी (पत्नी — संजय यादव) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
ससुराल पक्ष उन्हें अंतिम संस्कार के लिए सैदपुर जौहरगंज श्मशान घाट ले गया।
लेकिन मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीप में रखकर रवाना हो गई।

कैसे हुआ हादसा?
जैसे ही पुलिस जीप वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर चढ़ी, पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस जीप पलट गई।
ट्रक चालक नशे में धुत पाया गया, जिसकी पहचान सुनील यादव (निवासी — मऊ) के रूप में हुई। पुलिस ने उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया।
मामले में जांच जारी
पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
साथ ही, सीता देवी की मौत और मायका पक्ष के हत्या के आरोपों की तफ्तीश भी तेज कर दी गई है।
Ghazipur news,ghazipur news today,latest news Ghazipur,saidpur,police jeep accident news,ghazipur police accident,accident news ghazipur,bhudkuda thana,bhudkuda police