Ghazipur News। स्थानीय कस्बे के इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय में आज रविवार को पल्स पोलियो महा अभियान की शुरुआत मुहम्मदाबाद उप जिलाधिकारी मनोज कुमार पाठक ने फीता काटकर किया।

पोलियो की एक खुराक बच्चों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण
इस अवसर पर एसडीम ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत आज 8 दिसंबर को बूथ दिवस के रूप में की गई है। 9 दिसंबर से लगातार पांच दिन तक डोर-टू-डोर कार्यक्रम चलाया जाएगा। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सभी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा बच्चों को पिलाएंगी।इसमें ग्राम प्रधान, कोटेदार, रोजगार सेवक का भी सहयोग लिया जाएगा। 16 दिसंबर के बाद जो बच्चे पोलियो की दवा पीने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें कवर करते हुए परिवार वालों को समझाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो के खुराक पिलाने हेतु अभिभावकों से अपील की। पोलियो की एक खुराक बच्चों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद डॉ.आशीष राय, संजीव गुप्ता, सीडीपीओ मुहम्मदाबाद, इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य बेबी अंजुम, कार्यालय सहायक ब्लॉक संसाधन केंद्र मुहम्मदाबाद शाहिद आदि उपस्थित रहे।