Ghazipur news: करंडा गोलीबारी कर फरार हो रहा बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

On: Friday, October 10, 2025 6:20 PM


गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना करंडा व थाना बिरनो पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। करंडा क्षेत्र में गोली चलाकर सनसनी फैलाने वाला एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, थाना करंडा प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ ग्राम ब्राह्मणपुरा में पंजीकृत मुकदमे के संबंध में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि क्षेत्र में गोली चलाने वाले बदमाश सक्रिय हैं। इसी बीच, ग्राम सुसुंडी थाना नोनहरा क्षेत्र के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर पुलिस गाड़ी देखते ही एक बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी और बिरनो की ओर भागने लगा।

सूचना मिलते ही थाना बिरनो प्रभारी बालेंद्र कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे। ग्राम रामदोपुर मच्छर ताली के पास पुलिस ने बदमाश को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तत्काल सीएचसी बिरनो भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

घायल बदमाश की पहचान अनीश उर्फ रईस यादव (उम्र 19 वर्ष) पुत्र विंध्याचल यादव, निवासी ग्राम मानिकपुर कोटे, थाना करंडा, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है।

बरामदगी:

एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर

एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर

एक अदद मोटरसाइकिल


पुलिस ने घायल बदमाश के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी टीम:

थाना करंडा प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम

थाना बिरनो प्रभारी बालेंद्र कुमार मय टीम

Ad

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp