Ghazipur news: शोक में डूबा गोरारी गाँव – आर.के. ईंट उद्योग में दर्दनाक हादसा
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर बच्ची की मौत, मां बेसुध, प्रशासन पर उठे सवाल
गाज़ीपुर/शादियाबाद। गाज़ीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरारी स्थित आर.के. ईंट उद्योग में शुक्रवार को एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। केवल 5 वर्ष की मासूम बच्ची की ट्रैक्टर ट्रॉली से दबकर मौत हो गई। यह हादसा ईंट भट्ठे में कार्यरत परिवारों के लिए एक गंभीर चेतावनी बनकर सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची पास में खेल रही थी, तभी ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर की लापरवाही से ट्रॉली के नीचे दब गई। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मां का रो-रोकर बुरा हाल, भट्ठा परिसर में मातम पसरा
हादसे के बाद मृत बच्ची की मां बेसुध हो गई। भट्ठे में काम कर रहे मज़दूरों और ग्रामीणों की आंखें नम थीं। इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है।
कौन है ज़िम्मेदार – मालिक या चालक?
इस दर्दनाक हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं – भट्ठा मालिक रमेश कुशवाहा ने कोई सुरक्षा प्रबंधन किया था और क्या ट्रैक्टर चालक के पास अनुभव और ट्रेनिंग थी?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि भट्ठे पर कोई सुरक्षा इंतज़ाम नहीं हैं, और यह हादसा लापरवाही का नतीजा है।
प्रशासन नदारद, कार्रवाई की उठी मांग
हादसे के काफी देर बाद तक प्रशासन और पुलिस मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष है।
ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने तत्काल जांच और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।