भांवरकोल (गाज़ीपुर)। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जे.एम. पब्लिक स्कूल, पातलगंगा (JM Public School,patalganga)की छात्राओं ने भांवरकोल थाना अध्यक्ष (Bhanvarkol thana)को राखी बांधकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का संदेश दिया। छात्राओं ने थानाध्यक्ष को राखी बांधते हुए उनके प्रति सम्मान और स्नेह प्रकट किया।
राखी बांधते समय छात्राओं ने कानून-व्यवस्था में उनकी भूमिका की सराहना की और समाज की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर थाना परिसर भाईचारे और सौहार्द्र के रंग में रंग गया।

रक्षाबंधन का महत्व
रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का अटूट बंधन है। हिंदू संस्कृति में यह दिन बहनों द्वारा भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना का प्रतीक है। भाई भी वचन देते हैं कि वे हर परिस्थिति में अपनी बहन की रक्षा करेंगे।
भांवरकोल में मनाया गया यह कार्यक्रम सिर्फ राखी का उत्सव नहीं था, बल्कि यह पुलिस और जनता के बीच आपसी विश्वास और सौहार्द्र को भी मजबूत करने का एक सुंदर उदाहरण बना।