Ghazipur news: करंडा थाना (Thana Karanda)क्षेत्र अंतर्गत मौनी बाबा धाम(mauni baba ghat)पर एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहाँ अंतिम संस्कार के बाद स्नान करते समय एक 17 वर्षीय युवक गंगा में डूब गया।
बड़ी मां के अंतिम संस्कार में आया था किशोर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुआपुर गांव निवासी गोपी (17) पुत्र इंदल राम अपने बड़ी मां के अंतिम संस्कार में श्मशान घाट गया था। अंतिम संस्कार संपन्न होने के बाद मौनी बाबा गंगा घाट पर स्नान कर रहा था। स्नान करते समय तेज धारा में फंसकर गहरे पानी में डूब गया। छः भाई बहनों में गोपी तीसरे नंबर पर है। जो ग्यारहवीं का छात्र है। पिता इंदल ठेला चलाकर जीवकोपार्जन करते है। स्वजन एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका था।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पुलिस भी मौजूद है और तलाशी अभियान जारी है।
Karanda news,suapur karanda,ganga water level,karanda ghazipur,ghazipur news today,