Mau News today: SP ऑफिस में महिला आरक्षी ने खाया जहर, फर्श पर तड़पकर गिरी,हालत नाज़ुक

On: Friday, August 8, 2025 2:32 PM

Mau news today: मऊ जिले में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना ने पुलिस महकमे को हिला दिया। मधुबन तहसील क्षेत्र के रामपुर थाना(Rampur thana) में तैनात महिला आरक्षी सुमन चौधरी (28 वर्ष), पत्नी दिलीप चौधरी, अचानक एसपी ऑफिस में बेहोश होकर गिर पड़ीं।

सूत्रों के मुताबिक, सुमन(Suman Chaudhary)किसी व्यक्तिगत कार्य से एसपी ऑफिस पहुंची थीं। उस समय पुलिस अधीक्षक जनसुनवाई में व्यस्त थे। इसी बीच सुमन की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह फर्श पर गिरकर तड़पने लगीं। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें संभाला और सदर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक जांच में जहर खाने की आशंका जताई जा रही है।

इलाज जारी, जांच शुरू

डॉक्टरों के अनुसार, महिला आरक्षी की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उनका इलाज जारी है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार है। इधर, पुलिस अधिकारियों ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। शुरुआती अनुमान है कि यह मामला व्यक्तिगत तनाव या किसी विवाद से जुड़ा हो सकता है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

चर्चा में मामला

यह घटना न केवल पुलिस महकमे में, बल्कि पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक महिला पुलिसकर्मी को ड्यूटी के दौरान इतना बड़ा कदम उठाने की नौबत क्यों आई।फिलहाल, महिला आरक्षी की हालत नाज़ुक है और पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से देख रहा है।


Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp