Ghazipur news: स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ ने शिक्षकों के साथ बढ़ती अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार के खिलाफ महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की

On: Saturday, February 1, 2025 11:05 PM

Ad


गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ ने शिक्षकों के साथ बढ़ती अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार के खिलाफ महाविद्यालय व विश्वविद्यालय प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
गाजीपुर, 01 फरवरी 2025: स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिक्षक संघ (पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 01 फरवरी 2025 को महाविद्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक में शिक्षकों के साथ बढ़ती अनुशासनहीनता, अशिष्टता और दुर्व्यवहार के गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई।
मुख्य बिन्दु-
शिक्षकों के साथ बढ़ती अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार पर चिंता व्यक्त की गई।
  विश्वविद्यालय परिनियमावली, परीक्षा नियमावली और अनुशासन नियमावली के अंतर्गत दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।
महाविद्यालय स्तर पर अविलंब कार्रवाई के साथ अग्रेतर कार्रवाई हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन को अवगत कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।
यदि शिक्षकों के लिए परिसर को सुरक्षित और सम्मानजनक नहीं बनाया जाता है तो कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई।
बैठक में उपस्थित
डॉ. राम दुलारे (अध्यक्ष, शिक्षक संघ), डॉ. जे. के. राव (वरिष्ठ संयुक्त मंत्री, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ), प्रो. जी. सिंह (पूर्व महामंत्री), प्रो. अवधेश सिंह (जिला महाविद्यालय शिक्षक संघ), डॉ. मनोज कुमार सिंह (महामंत्री, महाविद्यालय शिक्षक संघ) सहित अनेक शिक्षकगण रहे।

Ad2

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp