पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जलता ट्रेलर बना शोला, आधा दर्जन ट्रैक्टर खाक

On: Saturday, June 7, 2025 9:06 PM
Purvanchal Expressway
---Advertisement---

Ghazipur News, 7 जून 2025 – पूर्वांचल एक्सप्रेसवे(Purvanchal Expressway) पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। वेलसड़ी गांव के समीप तेज़ रफ्तार से जा रहा एक ट्रेलर डिवाइडर से टकरा गया और देखते ही देखते आग का गोला बन गया। ट्रेलर में लदे करीब आधा दर्जन नए ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और चालक सहित सभी लोग सुरक्षित निकलने में सफल रहे।

रुद्रपुर से रांची जा रहा था ट्रेलर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेलर उत्तराखंड के रुद्रपुर से झारखंड की राजधानी रांची की ओर जा रहा था। ट्रेलर पर कई नए ट्रैक्टर लदे हुए थे, जिन्हें एक डीलर के माध्यम से भेजा जा रहा था। जैसे ही वाहन वेलसड़ी गांव के समीप पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।

 टक्कर के बाद हुआ धमाका, ट्रेलर में लगी भीषण आग

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के डीजल टैंक में धमाका हो गया और तुरंत ही आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेज थी कि ट्रेलर में लदे सभी ट्रैक्टर कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के कुछ ही पल बाद ट्रेलर पूरी तरह आग की चपेट में आ गया।

 फायर ब्रिगेड की देरी, लेकिन कोई जनहानि नहीं

सूचना मिलते ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे(Purvanchal Expressway accident news) की सचल टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश की गई। पानी के टैंकर से आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी रहीं, लेकिन फायर ब्रिगेड की देरी से पहुंचने के कारण ट्रैक्टरों को नहीं बचाया जा सका। गनीमत रही कि ट्रेलर चालक और सहायक समय रहते कूदकर बाहर निकल गए, जिससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

 झपकी या टायर ब्लास्ट – जांच जारी

प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि या तो चालक को झपकी आ गई थी या फिर ट्रेलर का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और डिवाइडर से टकरा गया। प्रशासन ने इस संबंध में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

प्रशासन मौके पर, स्थिति नियंत्रण में

घटना की सूचना मिलते ही कासिमाबाद के एसडीएम संजय यादव, क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी, थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार पांडे, और मरदह प्रभारी तारावती देवी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि दुर्घटना एक्सप्रेसवे के 302 किमी प्वाइंट पर हुई है। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और यातायात भी सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया है।

बीमा प्रक्रिया शुरू

प्रशासन ने ट्रेलर मालिक और ट्रैक्टर डीलर से बीमा संबंधी दस्तावेज़ों की मांग की है ताकि क्षति का आकलन किया जा सके। जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

Purvanchal Expressway,Purvanchal Expressway accident news

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp